बदायूँ : आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शराब/डोडा की बरामदगी, बिक्री एवं निष्कर्षण की रोकथाम अभियान के अन्तर्गत थाना दातागंज पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान आज दिनाँक 30-01-2022 को एक अभियुक्त रजनेश पुत्र ओमपाल सिंह निवासी ग्राम रायपुर धीरपुर थाना दातागंज जनपद बदायूँ के कब्जे से 05 किलो 400 ग्राम डोडा छिलका के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 53/2022 धारा 8/18 एन0डी0पी0एस एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
थाना बिसौली पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण 01. ओमवीर पुत्र रामप्रकाश निवासी मोहल्ला होली चौक कस्बा व थाना बिसौली जिला बदायूं व 02. नन्हे पुत्र हेमराज निवासी मोहल्ला होली चौक कस्बा व थाना मितौली जिला बदायूं को 02 जरीकेन मे 40 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।जिसके सम्बन्ध मे स्थानीय थाना पर क्रमशः मु0अ0सं0 58/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम ओमवीर , 02. मु0अ0सं0 59/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम नन्हे पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
थाना कादरचौक पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त मुकेश पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम धनुपुरा थाना कादरचौक जनपद बदायूं के कब्जे से 03 प्लास्टिक की जरीकेन मे 120 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण व एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे स्थानीय थाना पर मु0अ0स0 49/2022 धारा 4/25 A/Act व मु0अ0सं0 48/2022 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । व एक नफर अभियुक्त गुड्डू पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम सकरी कासिमपुर थाना कादरचौक जिला बदायूं के कब्जे से अलग अलग 5 प्लास्टिक की जरीकेनो में 90 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे स्थानीय थाना पर मु0अ0स0 47/2022 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
थाना कुंवरगांव पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त सतीश पुत्र पातीराम नि0 गंज थाना कुवरगाँव जिला बदायूँ को 80-ली0 कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 26/22 धारा 60 आब0अधि0 पंजीकृत किया गया।