बदायूँ शिखर
बदायूं :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 04.07.2020 को थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 193/20 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 द0प्र0 अधिनियम मे वांछित अभि0गण 1. मयंक पुत्र रवींद्रनाथ तथा 2. विमलेश पत्नी रवींद्रनाथ नि0गण ग्राम सैजनी थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा कुल 04 व्यक्तियों 1. वेदपाल पुत्र नंदराम निवासी नवाब नंगला थाना मूसाझाग जनपद बदायूं, 2. जब्बार पुत्र गफ्फार, 3. गफ्फार पुत्र विसारत तथा 4. पप्पू पुत्र रामदास नि0गण मेहरा थाना मूसाझाग जनपद बदायूं, थाना बिल्सी पुलिस द्वारा कुल 03 व्यक्तियों 1. मुनेन्द्र पुत्र राघवेन्द्रपाल, 2. जगदीश पुत्र रामपाल सिंह नि0गण मोहनपट्टी रिसौली थाना बिल्सी जनपद बदायूं तथा 3. अशोक पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम बडनौमी थाना बिल्सी जनपद बदायूं तथा थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा कुल 02 व्यक्तियों 1. राजू पुत्र अमरपाल निवासी वार्ड नं0- 1 कस्बा मिर्जापुर बेहटा थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं तथा 2. राजवीर पुत्र शिवचरन लाल निवासी ग्राम पहाङपुर थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार समस्त उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।