बदायूँ । आगामी त्यौहार व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शस्त्र एवं अवैध शराब की तस्करी / निष्कर्षण / क्रय-विक्रय के विरुद्ध आपरेशन पाताल द्वितीय अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त जय सिंह पुत्र विजेंद्र निवासी नाधा थाना जरीफनगर बदायूं के कब्जे से एक तमंचा देशी 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 54/21 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । थाना उसहैत पुलिस द्वारा एक अभियुक्त मोरपाल पुत्र दुर्योधन निवासी ग्राम टिकरा थाना उसहैत बदायूं को एक जरीकेन में करीब 17 लीटर कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना उसहैत पर मु0आ0सं0 80/2021 धारा 60 Ex.Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
थाना हजरतपुर पुलिस द्वारा एक जिला बदर अभियुक्त नन्हे पुत्र भीम गडरिया निवासी रामपुरा खुर्द थाना हजरतपुर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया जिस के संबंध में थाना हजरतपुर पर मु0अ0सं0 40/21 धारा 3/10 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत किया गया । थाना कुंवरगांव पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 56/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त लाल मोहम्मद पुत्र बदलू निवासी हसनपुर , मु0अ0सं0 57/21 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 58/21 धारा 3/10 उ0प्र0 गुण्डा एक्ट में अभियुक्त जसवीर पुत्र ओमकार निवासी पडौलिया थाना कुवरगाँव जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया ।