बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अवैध शस्त्र/ तस्करी/कोविड-19 लॉकडाउन शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अभि0 के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 23.05.2021 को *थाना वजीरगंज पुलिस* द्वारा अभियुक्त विक्की पुत्र हरिमोहन नि0 वार्ड नं0 12 आमला रोड कस्बा व थाना वजीरगंज जनपद बदायूं को एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 168/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा *थाना जरीफनगर पुलिस* द्वारा 05 अभि0गण 1. रामवीर पुत्र बनवारी नि0 ग्राम फतेहपुर थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद 2. दानवीर सिंह पुत्र चंपत सिंह नि0 अलहेदापुर थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद 3. नरेश पुत्र यादराम नि0 प्रहलाद पुर थाना बनिया ठेर जनपद संभल 4. गेंदालाल पुत्र थान सिंह नि0 चक फेरी थाना आदमपुर जनपद अमरोहा 5. लोकपाल सिंह पुत्र बलवीर सिंह नि0 फतेहपुर थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 110/21 धारा 188/269/270 भादवि में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।