बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन में अवैध शस्त्र व अवैध शराब की बिक्री/तस्करी/निष्कर्षण व अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी

अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 11.08.2021 को *थाना उसहैत पुलिस* द्वारा 02 अभि0गण 1. वीरपाल उर्फ गब्बर पुत्र भगवंत यादव नि0 ग्राम खजुरिया थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली को एक अवैध तमंचा (पौनिया) व एक कारतूस 12 बोर 2. अतुल कुमार पुत्र राजेंद्र यादव नि0 ग्राम नौगवा थाना उसहैत जनपद बदायूं को एक अवैध देशी बदुंक 12 बोर व दो कारतूस समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 208/21 व मु0अ0सं0 209/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, *थाना बिनावर पुलिस* द्वारा अभियुक्त अफसर पुत्र अजीज नि0 कान्हानगला थाना बिनावर जनपद बदायूं को एक अवैध तमंचा 315 बोर समेत कान्हनगला मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 186/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया

उक्त अभियान मे हीं *थाना हजरतपुर पुलिस* द्वारा 02 अभि0गण 1. वीरेंद्र पुत्र निरबल 2. भगवान दास पुत्रगण जमादार नि0गण ग्राम ग्यौति थाना हजरतपुर जनपद बदायूं को 20-20 लीटर (कुल 40 लीटर) अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 107/21 व मु0अ0सं0 108/21 धारा 60 आबकारी अधिनयम, *थाना उसहैत पुलिस* द्वारा अभियुक्त अखिलेश पुत्र जंग बहादुर नि0 ग्राम परवीन नगला थाना उसहैत जनपद बदायूं को एक प्लास्टिक की जरिकैन में 18 लीटर अवैध कच्ची शराब समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 207/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम तथा *थाना बिसौली पुलिस* द्वारा ग्राम सहानपुर तिराहा बिल्सी रोड से 02 अभि0गण 1. मोहम्मद फईम पुत्र अब्दुल रशीद तेली नि0 मोहल्ला कायस्थान कस्बा व थाना कुंदरकी जनपद मुरादाबाद 2. कयूम पुत्र अयूब शेखजादे नि0 मोहल्ला नूरअल्लाह कस्बा थाना कुंदरकी जनपद मुरादाबाद को एक अशोका लीलैण्ड गाडी 04 गोवंश पशु (गाय) समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 324/21 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11क पशु क्रुरता अधिनियम पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *