BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

आज दिनांक 20.04.2020 को श्री रमेश चन्द्र दिवाकर, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के नेतृत्व में जरूरतमन्द लोगो में भोजन वितरण के लिए कम्युनिटी किचन (सामुदायिक रसोईघर) का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा कहा गया कि कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लाकडाउन की स्थिति है। जिस वजह से लोगो को भोजन तक नही मिल पा रहा है। डा. देवेन्द्र सिंह फौजदार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ ने अवगत कराया कि ऐसी विषम परिस्थितियों में जनपद के न्यायिक अधिष्ठान ने सामाजिक जिम्मेदारी महसूस करते हुए अपने निजी संसाधनों से सोशल डिस्टेंसिंग का समुचित पालन करते हुए सामुदायिक रसोई घर की शुरूआत की गयी, जोकि दिनांक 03. मई 2020 तक निरंतर चलेगी। जिसमें जरूरतमंदों को भोजन का वितरण जिला प्रशासन के सहयोग से किया जायेगा। इस अवसर पर श्री देवराज प्रसाद सिंह, श्री रामाशंकर, श्री आशुतोष, श्री राजकुमार, श्री कुन्दन किशोर, श्री राकेश कुमार तिवारी, श्री राजीव कुमार सिंह न्यायिक अधिकारीगण, श्री गौरव भटनागर, कर्मचारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री रामवीर शर्मा, पराविधिक स्वयंसेवक का विशेष सहयोग रहा।
ह॰-
(देवेन्द्र सिंह फौजदार)
सचिव,
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *