बदायूँ: 14 नवम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशन में सम्पूर्ण भारत वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा दिनांक 02.10.2021 से विधिक जागरूकता/सेवा कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा था।
उक्त के क्रम में बाल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा प्रातः 9 बजे साईकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्म ज़फ़ीर अहमद, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया एवं उनके नेतृत्व में नवनीत कुमार भारती, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, डॉ0 डी0एस0 फौजदार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं, विद्वान अधिवक्तागण एवं पराविधिक स्वयं सेवकगण द्वारा साईकिल रैली में प्रतिभाग किया गया। ” आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान किये जा रहे विधिक जागरूकता/सेवा कार्यक्रमों के अन्तर्गत बाल दिवस के अवसर पर उक्त साईकिल रैली को जनपद न्यायालय बदायूं से शहर के मुख्य स्थानों पर विधिक जागरूकता का प्रचार-प्रसार करते हुये वापिस जनपद न्यायालय बदायूं में आकर समापन किया गया.
उक्त साईकिल रैली में शक्तिपुत्र तोमर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय सं0–6, राजकुमार, विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो एक्ट, डॉ0 मोहम्मद इलियास अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय सं0-10, विजय कुमार गुप्ता, सिविल जज, सी0डि0, बदायूं उपस्थित रहे
