अधिवक्ता गण और वादकारियों की सहायता के लिये टीम गठित

कासगंज (सू0वि0)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में, जनपद न्यायाधीश दिवेश चन्द्र सामंत द्वारा आदेश जारी किये गये हैं कि जनपद न्यायालय कासगंज मंे जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय, विशेष न्यायालय मानवाधिकार अधिनियम/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-1, विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट, विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो अधिनियम, विशेष न्यायालय विद्युत अधिनियम/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-2, विशेष न्यायालय गैंगेस्टर अधिनियम, विशेष न्यायालय एमपी, एमएलए/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-3, विशेष न्यायालय एनडीपीएस एक्ट/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/त्वरित न्यायालय कक्ष संख्या-2 के साथ ही मुख्य न्यायिक दण्ड अधिकारी कासगंज, विशेष न्यायालय आर्थिक अपराधों से सम्बन्धित मामले/अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी कासगंज, सिविल जज सी0डि0, प्रथम सिविल जज जू0डि0, द्वितीय सिविल जज जू0डि0 कासगंज न्यायालयों में भौतिक रूप से/वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्य सम्पादित किये जायेंगे।

जनपद न्यायालय कासगंज से सम्बन्धित जमानत प्रार्थना पत्र/अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र ईमेल आईडी-डीसी कासगंज कोविड 19 एट द रेट जीमेल डाॅट काॅम के माध्यम से प्राप्त किये जायेंगे।

जनपद न्यायालय में अधिवक्ता गण और वादकारियों की सहायता के लिये मुख्य प्रशासनिक अधिकारी देवेन्द्र कुमार सक्सैना मोबा0नं0 9411057887, विविध लिपिक, प्रशासनिक कार्यालय प्रमोद कुमार वर्मा मोबा0नं0 7017567514 एवं सिस्टम आफीसर कम्प्यूटर अनुभाग श्रीमती रंजना मोबा0नं0 8006080144 की टीम को नामित कर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *