बदायूँ: शुक्रवार को शान्ति व्यवस्था भंग कार्यवाही के अन्तर्गत थाना सहसवान पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त हसनैन पुत्र फरकुंन्द अली निवासी ग्राम भवानीपुर खैरू थाना सहसवान जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया । थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा अन्तर्गत एनसीआर न0 251/21 धारा 323,504 भादवि में 05 नफर अभियुक्त गिरफ्तार 1.वीरपाल पुत्र जुगल किशोर 2.भूरे सिंह पुत्र हुकम सिंह 3. घनश्याम पुत्र गंगा सहाय 4.बुद्धसेन पुत्र पुत्र चकड़ी 5.मोहरपाल पुत्र चकड़ी निवासी गण ग्राम दादरा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया ।