बदायूँ : एसएसपी बदायूँ के निर्देशन में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को थाना उझानी पुलिस द्वारा*मु0अ0सं0 396/21 धारा 377 भादवि व 67 आईटी एक्ट के वांछित सुनील उर्फ सुभाष पुत्र राजवीर नि0 नूरगंज पूर्वी थाना उझानी बदायूँ , थाना सहसवान पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 444/ 21 धारा 402/399 भादवि के वांछित ऑलकारे पुत्र इस्लाम खान नि0 ग्राम भवानीपुर खैरा थाना सहसवान जनपद बदायूं एवं थाना बिसौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 477/2021 धारा 452/376 (2)(एन)/506 भादवि के वांछित जयप्रकाश पुत्र वीरपाल नि0 ग्राम मदन जुङी थाना बिसौली जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *