बदायूँ (सू0वि0)। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही निराश्रित, बेसहारा गोवंश संरक्षण योजना के अंतर्गत 123 गोवंश आश्रय स्थल, ग्रामीण क्षेत्र में 114,व नगरीय क्षेत्र में 9 गोवंश आश्रय स्थल संचालित है जिनमें 7762 गोवंश संरक्षित हैं इसके साथ ही 4 पंजीकृत गौशाला में 381 गोवंश संरक्षित हैं इस प्रकार जनपद में कुल 8143 गोवंश संरक्षित है जनपद में प्रत्येक गोवंश आश्रय स्थल पर भूसा बैंक बनाया गया है जिसमें गोवंश के भरण पोषण हेतु भूसा क्रय कर एकत्रित किया जा रहा है अब तक जनपद में लगभग 16000 कुन्तल भूसा संरक्षित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त भूसा दान में अब तक जनपद को करीब 1004 कुन्तल भूसा दान में प्राप्त हो चुका है।
ग्रामीण क्षेत्र पर खंड विकास अधिकारियों तथा नगरीय क्षेत्र में अधिशासी अधिकारियों के नेतृत्व में प्रत्येक गोवंश आश्रय स्थल पर गोवंश के हेतु भूसा, ताजा पानी, छाया आदि की समुचित व्यवस्थाएं कर दी गई हैं साथ ही गोवंश के टीकाकरण, कृमि नाशक दवा पान, एवं समय पर पशु चिकित्सा का प्रबंध पशुपालन विभाग द्वारा किया जा रहा है ग्रामीण क्षेत्र से गोवंश को पकड़कर संरक्षित करने की कार्यवाही जारी है। पशु चिकित्सा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी द्वारा भ्रमण कर गोवंश आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है तथा पाई गई कमियों को दुरुस्त किया जा रहा है शीघ्र ही जिलाधिकारी दीपा रंजन द्वारा नामित जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा गोवंश आश्रय स्थल का भ्रमण कर गोवंश की संख्या एवं उपलब्ध भूसा की मात्रा का आदि बिंदुओं का सत्यापन किया जाएगा।