बदायूँ : राजेंद्र सिंह को बिल्सी से कोतवाली बिसौली के दबतोरी चौकी इंचार्ज , सुरेंद्र सिंह को उझानी से चौकी इंचार्ज नवादा थाना सिविल लाइन , धर्मेंद्र सिंह चौकी प्रभारी नवादा थाना सिविल लाइन को मूसाझाग भेजा ,अवधेश कुमार मिश्रा को चौकी प्रभारी दबतोरी थाना बिसौली से हटाकर थाना आलापुर भेजा ,उप निरीक्षक रनवीर सिंह को थाना हजरतपुर से फैजगंज बेहटा भेजा ।उप निरीक्षक सुनील कुमार को न्यायालय सुरक्षा को थाना उसावां , उप निरीक्षक उमेश चंद्र को थाना सिविल लाइन से न्यायालय सुरक्षा , उप निरीक्षक खुर्शीद अहमद को थाना बिसौली से थाना मूसाझाग भेजा गया।