बदायूँ : एसएसपी बदायूँ के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान अवैद्य शस्त्र / शराब चैकिंग के दौरान सोमवार को थाना बिसौली के ग्राम शेखपुरा के जंगल से नफर अभियुक्त ठाकुरदास पुत्र त्रिमल सिंह निवासी ग्राम शेखुपुरा थाना बिसौली जनपद बदायूँ को एक तमंचा 315 बोर व 16 पव्वे देशी शराब के गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ठाकुर दास SST न0 422/14 धारा 304 भादवि एंव ST नं0 234/2018 धारा 307 भादवि थाना बिसौली मे भी वांछित है जिसके सम्बन्ध में मा0 न्यायालय अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या 12 से NBW जारी है। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बिसौली पर मु0अ0सं0 मु0अ0स0 452/21 धारा 60 एक्स एक्ट व मु0अ0सं0 453/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम ठाकुरदास पुत्र त्रिमल सिंह नि0 ग्राम शेखुपुरा थाना बिसौली जनपद बदायूँ पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0 को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त 1. दिनेश पुत्र पन्नालाल निवासी ग्राम पाल का नगला थाना कादरचौक बदायूं को एक आदत तमंचा 12 बोर मैं एक जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना कादरचौक पर मु0अ0सं0 318/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
थाना हजरतपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ 01 नफर अभियुक्त शंकर पुत्र मोहन निवासी कटक कटकोरा थाना हजरतपुर बदायूं को शराब बनाने के उपकरण मय एक प्लास्टिक की पिपिया में शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना हजरतपुर पर मु0अ0सं0 144/2021 धारा 60 (2)EX ACT पंजीकृत किया गया। मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
