बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में अवैध मद्द निष्कर्षण/ तस्करी एवं अवैध मदिरा की बिक्री तथा अवैध शस्त्र के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 31.05.2021 को थाना बिसौली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त सोहेल पुत्र रजा हुसैन निवासी मोहल्ला काशीराम कॉलोनी कस्बा व थाना बिसौली जनपद बदायूं को मय एक अदद चाकू नाजायज के गिरफ्तार किया गया । अभि0 की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बिसौली पर मु0अ0सं0 मु0अ0स0 213/21 धारा 4/25 ए0एक्ट बनाम सोहिल पुत्र रजा हुसैन निवासी मोहल्ला काशीराम कॉलोनी कस्बा व थाना बिसौली जनपद बदायूं पंजीकृत किया गया । थाना कुवरगाँव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त मैकू पुत्र कैशो लाल निवासी इनायतगंज थाना कुंवरगांव जनपद बदायूं को मय 20 ली0 कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 118/21 धारा 60EX ACT थाना कुंवरगांव पर पंजीकृत किया गया । थाना कादरचौक पुलिस द्वारा अभियुक्त बदन सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम शर्की थाना कादरचौक बदायूं को मय एक तमंचा नाजायज 315 बोर मय एक कारतूस जिंदा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना कादरचौक पर मु0अ0सं0 142/2021 धारा 3/25 A ACT भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । थाना उसहैत पुलिस द्वारा 05 नफर अभियुक्तगण 1. सुधीर कुमार पुत्र भंवर पाल निवासी टिकरा थाना उसहैत जनपद बदायूँ 2- सत्यपाल पुत्र जगन सिंह निवासी ग्राम करीमनगर थाना उसहैत जनपद बदायूँ 3- बबलू पुत्र साकिर निवासी ग्राम चंद्रपुरा थाना उसहैत जनपद बदायूँ 4- रामनिवास पुत्र रामलाल निवासी ग्राम करीमनगर थाना उसहैत जनपद बदायूँ 5- विपन कुमार पुत्र रामलड़ेते निवासी ग्राम लिलवा थाना उसहैत जनपद बदायूँ को मय 99 लीटर अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर क्रमश मु0अ0सं0 137/2021 धारा- 60 आबकारी अधिनियम बनाम सुधीर कुमार, मु0अ0सं0 138/2021 धारा- 60 आबकारी अधिनियम बनाम सत्यपाल, मु0अ0सं0 140/2021 धारा- 60 आबकारी अधिनियम बनाम बबलू , मु0अ0सँ0- 141/2021 धारा- 60 आबकारी अधिनियम बनाम रामनिवास तथा मु0अ0सँ0- 142/2021 धारा- 60 आबकारी अधिनियम बनाम विपन कुमार पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की गयी । थाना उसहैत पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त करू पुत्र जोगराज निवासी ग्राम भुंडी थाना उसहैत बदायूँ को प्लास्टिक की दो जरीकैनो मे 19 लीटर व 9 लीटर कच्ची शराब खाम व शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर थाना हाज़ा पर मु0अ0सँ0- 139/2021 धारा- 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । थाना कुवरगाँव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त मिहीलाल पुत्र बद्री नि0 ग्राम अहरुईया थाना कुवरगांव जनपद बदायूं को 20 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिस पर संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 119/21 धारा 60EX ACT थाना कुंवरगांव पर पंजीकृत किया गया थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 04 अभि0गण 1- शिशुपाल पुत्र खेमकरन निवासी ग्राम मचलई थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ 2- दीनदयाल पुत्र अजुदी निवासी ग्राम ललबुझिया थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ 3- नेत्रपाल पुत्र रूपराम निवासी बजर मैरी थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ को 4- अभियुक्ता श्रीवती पत्नी स्वर्गीय नन्हे लाल कश्यप निवासी मुड़िया खेड़ा थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ को मय 51 लीटर अवैध शराब के गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमश मु0अ0सं0 138/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम, मु0अ0सं0 139/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम, मु0अ0सं0 140/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम, मु0अ0सं0 142/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । तथा स्थानीय थाना द्वारा ही 01 नफर अभियुक्त मुनीश पुत्र जागन निवासी ग्राम मुड़िया खेड़ा थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ को 1 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय 2 अदद कारतूस 315 बोर के साथ ग्राम मुड़िया खेड़ा रोड के पास से गिरफ्तार किया गया इस संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 141/2021 धारा 3/25 आर्म्स अधिनियम पंजीकृत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *