बदायूं
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभि0गण के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 16-06-2021 *थाना सहसवान पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित
अभियुक्त 1-किशोरी लाल पुत्र बेनी राम 2- मुकेश पुत्र किशोरीलाल थाना सहसवान को गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 259 / 21 धारा 498a 304b 201 भादवि व ¾ दहेज अधिनियम में चल रहे वांछित उपरोक्त अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। *थाना वजीरगंज* पुलिस द्वारा 04 नफर वांछित अभियुक्त 1-कल्लू पुत्र बशीर 2-अनीश पुत्र कल्लू निवासी गण ग्राम हतरा थाना वजीरगंज जिला बदायूं संबंधित मु0अ0सं0194/21धारा 147/149/323/452/504/506 भादिव 3- लाल सिंह पुत्र महेश पाल निवासी ग्राम हतरा थाना वजीरगंज जिला बदायूं संबंधित मु0अ0सं0195/21 धारा 147 /148 /149 /323 /324/ 504/ 506 भादवि तथा उपरोक्त अभियान के अन्तर्गत मु0अ0सं0 193/21 धारा 354भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट में चल रहे वांछित अभियुक्त रुपचन्द्र पुत्र भजन लाल निवासी ग्राम मानकपुर थाना वजीरगंज बदायूँ को गिरफ्तार किया गया ।
*शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाहीः-*
*थाना उसांवा* पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1-रामौतार पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम गूरा बरेला थाना उसावा बदायूं 2- बृजेश पाठक पुत्र बुध्दपाल पाठक निवासी ग्राम गूरा बरेला थाना उसावा बदायूं को गिरफ्तार किया गया । *सदर कोतवाली* पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्त 1-जोगिंदर वैश्य उर्फ बबलू पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र पाल वैश्य निवासी प्रोफेसर कॉलोनी थाना कोतवाली बदायूं, 2-सौरभ वैश्य पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र पाल वैश्य निवासी उपरोक्त 3-अजय शर्मा पुत्र स्वर्गीय श्री लेखराज शर्मा निवासी मोहल्ला पनवाड़ी थाना कोतवाली बदायूं, 4- संजय शर्मा पुत्र स्वर्गीय श्री लेखराज शर्मा निवासी उपरोक्त थाना कोतवाली बदायूं को गिरफ्तार किया गया । *थाना जरीफनगर* पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्त 1-सलमान पुत्र शौकत अली, 2-योगेश पुत्र महिपाल, 3- कुंवर पाल पुत्र राम सिंह निवासी गण ग्राम समसपुर कुंवारी थाना जरीफनगर जनपद बदायूं, 4-भूरे पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम आदमपुर असलौर थाना जरीफनगर बदायूं को गिरफ्तार किया गया । *थाना वजीरगंज* पुलिस द्वारा 1 नफर अभियुक्त 1- राम सिंह पुत्र पान सिंह निवासी कस्बा व थाना वजीरगंज जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया । *थाना बिसौली* पुलिस द्वारा 05 अभि0गण 1- नेमपाल उर्फ सप्पू पुत्र जय नरायन यादव 2- अमर पुत्र बिजेन्द्र सिंह यादव निवासी गण ग्राम अजनावर थाना बिसौली जिला बदायूँ 3- ऋषिपाल पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम रानेट गोविन्दपुर थाना बिसौली जिला बदायूँ 4-ओमप्रकाश पुत्र गेदनलाल 5- छोटेलाल पुत्र गेदनलाल निवासी गण ग्राम गुलड़िया थाना बिसौली जिला बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।