बदायूं :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभि0गण के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 20.06.2021 को *थाना सिविल लाइन पुलिस* द्वारा मु0अ0सं0 70/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम व धारा 420 भादवि में वांछित 03 अभि0गण 1. परवेज पुत्र शहीद अहमद नि0 ग्राम चौधरपुर थाना डिडौली जनपद अमरोहा 2. महबूब हुसैन पुत्र मतलूब हुसैन नि0 मोहल्ला लाजपत नगर थाना कटघर जनपद मुरादाबाद 3. जुबेर आलम पुत्र जियाउल हसन नि0 गुरेर थाना मैनाठेर जिला मुरादाबाद, *थाना उझानी पुलिस* द्वारा मु0अ0सं0 286/21 धारा 354/452 भादवि में वांछित अभियुक्त हेतसिंह मास्टर पुत्र सौदान सिंह नि0 ग्राम पतौरा थाना उझानी जनपद बदायूं को मुखबिर की सूचना पर अढौली फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया तथा *थाना इस्लामनगर पुलिस* द्वारा मु0अ0सं0 199/21 धारा 376 भादवि व ¾ पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त नूरहसन पुत्र अली हसन नि0 ग्राम अचलपुर थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं को 12 घण्टे के अन्दर बहजोई बस स्टैण्ड कस्बा इस्लामनगर से गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत *थाना उसहैत पुलिस* द्वारा 03 व्यक्तियों 1. रामाऔतार पुत्र नत्थूलाल 2. जोरावर सिंह पुत्र रामसिंह नि०गण ग्राम करीमनगर थाना उसहैत जनपद बदायूं 3. विवेक कुमार पुत्र गिरिश चन्द्र नि0 वार्ड नं0 4 कस्बा व थाना उसहैत जनपद बदायूं, *थाना फैजगंज बेहटा पुलिस* द्वारा 03 व्यक्तियों 1. फिरोज खान पुत्र मल्लू नि0 पिपरिया थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं 2. आमिर पुत्र मल्लू 3. मुरसलीम पुत्र मसीद नि0गण ग्राम पिपरिया थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं, *थाना वजीरगंज पुलिस* द्वारा 02 व्यक्तियों 1. भूरे पुत्र श्यामलाल 2. बनवारी पुत्र दीनानाथ नि0 ग्राम लखनपुरा थाना वजीरगंज जनपद बदायूं, *थाना जरीफनगर पुलिस* द्वारा 02 व्यक्तियों 1. पोतीराम पुत्र बाबूराम 2. धर्मजीत पुत्र मुंशी नि0गण ग्राम सलवतपुर थाना जरीफनगर जनपद बदायूं, *थाना कादरचौक पुलिस* द्वारा 02 व्यक्तियों 1. सतेंद्र सिंह पुत्र पोप सिंह 2. ब्रजेश पुत्र रामविलास नि0गण ग्राम ललसी नगला थाना कादरचौक जनपद बदायूं, *थाना कोतवाली पुलिस* द्वारा 02 व्यक्तियों 1. मोहित कुमार पुत्र आनंद नि0 मिर्धा टोला साहूकारा थाना कोतवाली जनपद बदायूं 2. ताज खान पुत्र चांद खान नि0 ग्राम जालंधरी सराय थाना कोतवाली जनपद बदायूं तथा *थाना कुवंरगांव पुलिस* द्वारा डम्बरपाल पुत्र बहोरीपाल नि0 ग्राम बर्खिन थाना कुंवरगांव जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *