बदायूं । जिलाधिकारी दीपा रंजन के निर्देशों के क्रम में जनपद में अब तक 6751 किसानों से 41230.29 मैट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है, गत वर्ष 22564.38 मेट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी, गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 54.73 प्रतिशत अधिक वृद्धि हुई है। जिला एवं खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद में अभी 121 केंद्रों से गेहूं की खरीद की जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि किसानों का भुगतान समय पर किया जाए। भुगतान प्रत्येक केंद्र पर सुनिश्चित किया जाए। अभी तक मात्र 60.49% का भुगतान किया गया है, जिसे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि गेहूं की तौल कराने आए किसानों मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएं उनके लिए बैठने के लिए उचित व्यवस्था, पीने के लिए शुद्ध पेयजल, छाया का विशेष ख्याल रखा जाए। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए बारी-बारी से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए हुए गेहूं की तौल कराई जाए। यह भी बताया कि केंद्रों से उठान अभी तक मात्र 88.37 प्रतिशत है जिसे बढ़ाने का निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।