बदायूँ शिखर


बदायूँः 05 जुलाई। कादरचैक के गांव नूरपुर पड़ेरा की 135 हैक्टेयर भूमि पर एक ही दिन में एक लाख 17 हजार 15 पौधों का एक ही स्थान पर वृक्षारोपण किया। ककोड़ा, कादरचैक स्थित तालाब, राजकीय मेडीकल काॅलेज, राजकीय पौधशाला बदरपुर, बदायूँ-आंवला रोड स्थित गांव दुगरैया सहित विभिन्न स्थानों पर मंत्रियों, सांसद, विधायक, आयुक्त, जिलाधिकारी व कोविड-19 के लिए जनपद के नामित अधिकारी ओपी सिंह वर्मा सहित अन्य विभिन्न अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पौधारोपड़ किया। जनपद में एक ही दिन में 39 लाख 72 हजार 261 वृक्ष रोपित कर दिए गए हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया तथा निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभागीय ईशा तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय एवं दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा ने भी वृक्षारोपण किया।
विवार को वृक्षारोपण के दौरान नगर विकासराज्य मंत्री/सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि परिवार के लोग अपने बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण करें जिससे बच्चों में भी पौधों के लिए स्नेह एवं उनके ख्याल रखने जैसे पानी व खाद लगाने जैसी जिम्मेदारी का अहसास हो। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल भी करे। वृक्षारोपण करके मुख्यमंत्री के संकल्प प्रदेश को हराभरा बनाने में सहयोग करें और वृक्षों की देखभाल भी करें। वृक्षारोपण से ही पर्यावरण में आ रही गिरावट को रोका जा सकेगा और जन-जन को लाभ मिलेगा।
बदायूँ सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि वन पृथ्वी पर जीवन के लिए अनिवार्य तत्व हैं यह प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में पूर्णतया सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि पेड़ ऑक्सीजन का स्रोत हैं। पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं कार्बन डाइऑक्साइड लेने के अलावा पेड़ सल्फर डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड सहित कई हानिकारक गैसों को अवशोषित वातावरण से हानिकारक प्रदूषण को भी फिल्टर करते हैं। पेड़ो से ताजा और साफ-सुथरी हवा सांस लेने के लिए मिलती है।
यूपी सिडको के चेयरमैन/दर्जाराज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया है। इसी के क्रम में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित है। प्रकृति ने वृक्ष हमें विरासत में दिए हैं, इसको सजोए रखना और इसकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है। वृक्ष सिर्फ लगाना ही नहीं है, बल्कि इसका पालन पोषण भी करना है, साथ ही यह संकल्प भी लेना है कि वृक्षों को किसी प्रकार की क्षति नहीं होने देंगे।
शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने कहा कि बचपन में बुजुर्गांे ने विभिन्न प्रकार के बाग बनाकर रखे थे, परिवारों की संख्या बढ़ती चली गई और पेड़ काटते चले गए, जो कि बहुत दुख की बात है कि जिन पेड़ों की वजह से आज हम जीवित हैं, उन्हीं को नष्ट कर रहे हैं। सब लोग पेड़ लगाए, यदि यह लगाए हुए पौधे जीवित रह गए तो आॅक्सीजन की कमी नहीं होगी।
आयुक्त बरेली मण्डल बरेली रणवीर प्रसाद ने कहा कि सभी लोग एक-एक पेड़ अवश्य लगाए, जो भी पेड़ लगाए जिम्मेदारी लेकर उसकी देखभाल करें। डीएम से अनुरोध किया गया है कि भूमि की व्यवस्था कर पशुओं के लिए चारागाह बनवाए जिससे वह पेड़ों को नुकसान न पहुँचा सकें। आयुक्त ने कादरचैक के गांव नूरपुर पड़ेरा गांव के बच्चों पेशकार एवं विक्रान्त से भी वृक्षारोपण कराया।
जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने कहा कि वृक्ष हमारे लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं इनकी पत्तियों, छालों एवं जड़ों से विभिन्न प्रकार की औषधियां बनती हैं। प्राचीन काल से ही वन मनुष्य के जीवन में विशेष महत्व रखते हैं। ईश्वर ने प्रकृति को मानव जीवन को अनूठा उपहार दिया है। वृक्षारोपण से गिर रहे जलस्तर को भी रोका जा सकेगा। सभी लोग पेड़ लगाएं, उन्होंने सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस वृक्षारोपण के दौरान जितने भी वृक्ष लगाये गयें हैं उनकी बेहतर ढंग से देखभाल करके बड़ा करे। उन्होने जनपद वासियों से अपील की है कि वे भी अपने यंहा जितने पौधों का रोपण किया हैं उनकी देखभाल भी करें ताकि वे बड़ा होकर धरा के भूषण बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *