बदायूं शिखर
बदायूं
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में दिनांक 13.06.2020 की प्रातः 10.00 बजे से दिनांक 15.06.2020 की प्रातः 10.00 बजे तक चलाये गये विशेष अभियान “ऑपरेशन पाताल” के अन्तर्गत जनपद के समस्त थानों पर अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए अपराधिक/असामाजिक तथा अवैध शस्त्रों/कारतूसों की खरीद फरोख्त / निर्माण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गयी । जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रांतर्गत की गई कार्रवाई में अवैध शस्त्र (तमंचा, बंदूक, रायफल)-200, कारतूस-324, चाकू-15 एवं शस्त्र फैक्ट्री-8 की बरामदगी से सम्बन्धित कुल 195 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुए सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।
अभियान के दौरान की गयी कार्रवाई का विवरण-
1. पंजीकृत अभियोग- 192 (थाना कोतवाली-18, सिविल लाइन-11, बिनावर-5, कुवरगांव-3, उझानी-10, कादरचौक-7, उसहैत-4, मूसाझाग-11, दातागंज-7, अलापुर-8, उसावा-5, हजरतपुर-8, बिसौली-6, वजीरगंज-19, फैजगंज बैहटा-11, सहसवान-10, जरीफनगर-10, मुजरिया-4, बिल्सी-13, इस्लामनगर-11, उघैती-11)
2. गिरफ्तार अभियुक्तगण- 195 (थाना कोतवाली-19, सिविल लाइन-11, बिनावर-5, कुवरगांव-3, उझानी-10, कादरचौक-7, उसहैत-4, मूसाझाग-11, दातागंज-7, अलापुर-8, उसावा-5, हजरतपुर-8, बिसौली-6, वजीरगंज-19, फैजगंज बैहटा-11, सहसवान-10, जरीफनगर-10, मुजरिया-6, बिल्सी-13, इस्लामनगर-11, उघैती-11)
3. शस्त्र फैक्ट्री- 08 (थाना कोतवाली-3, बिनावर-1, मूसाझाग-1, अलापुर-1, उसावा-1, मुजरिया-1)
4. तमंचा/पौनिया- 184 (थाना कोतवाली-33, सिविल लाइन-06, बिनावर-07, कुवरगांव-3, उझानी-10, कादरचौक-7, उसहैत-4, मूसाझाग-07, दातागंज-05, अलापुर-07, उसावा-4, हजरतपुर-8, बिसौली-6, वजीरगंज-19, फैजगंज बैहटा-08, सहसवान-09, जरीफनगर-10, बिल्सी-13, इस्लामनगर-11, उघैती-11)
5. बन्दूक/रायफल देशी- 15 (थाना सिविल लाइन-3, बिनावर-1, मूसाझाग-2, फैजगंज बैहटा-1, सहसवान-1, मुजरिया-7)
6. कारतूस- 320 (थाना कोतवाली-43, सिविल लाइन-16, बिनावर-14, कुवरगांव-7, उझानी-33, कादरचौक-13, उसहैत-7, मूसाझाग-14, दातागंज-10, अलापुर-12, उसावा-7, हजरतपुर-9, बिसौली-12, वजीरगंज-21, फैजगंज बैहटा-11, सहसवान-19, जरीफनगर-20, मुजरिया-8, बिल्सी-11, इस्लामनगर-19, उघैती-18)
7. चाकू- 15 ( थाना सिविल लाइन-02, मूसाझाग-04, दातागंज-02, अलापुर-01, उसावा-01, फैजगंज बैहटा-02, बिल्सी-03)