बदायूँ शिखर
बदायूँ:  बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 नेहरू मेमोरियल दास पी0जी0 कॉलेज व राजकीय महिला महाविद्यालय में कोविड-19 के समस्त प्रोटोकॉल के अंतर्गत नकलविहीन परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह  ने परीक्षा केंद्रों, सीसीटीवी कैमरे एवं स्ट्रांग रूम का का निरीक्षण किया । सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये व्यवस्थित ढंग से नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराई गई। जनपद में 6 परीक्षा केन्द्रों पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020 प्रभम पाली में  2046 के सापेक्ष 1661 परीक्षा में शामिल हुए कुल 385 परीक्षार्थी प्रथम पाली में अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 2046 के सापेक्ष 1663 तथा 383 अनुपस्थित रहे । परीक्षा दो पालियों में प्रातः 9 से 12 बजे तथा अपरान्ह 2 से 5 बजे तक सम्पन्न कराई गई। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रही। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा कराई गई। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये परीक्षा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंस का पालन, मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था रही। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 जनपद में राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज, राजकीय इण्टर कॉलेज, नेहरू मेमोरियल दास पीजी कॉलेज, राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक एवं राजकीय महाविद्यालय में सकुशल संपन्न कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *