बदायूँ (सू0वि0)। जिला प्रशासन की ओर से लगातार कोरोना मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जा रही हैं। बदायूं में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 44 आरआरटी टीमें तथा 28 टेस्टिंग टीमें कार्य कर रही हैं।
1266जितने एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आते हैं उन्हें तत्काल स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड किट उपलब्ध कराई जा रही हैं तथा लक्ष्णात्मक कोविड मरीजों को आशाओं के माध्यम से कोविड किट दी जा रही है। जनपद में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए से पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं, जिससे काविड मरीजों के स्वास्थ्य में बेहतर सुधार आ रहा है।
राजकीय मेडिकल कॉलेज में 40, जिला पुरुष चिकित्सालय में 03 तथा जिला महिला चिकित्सालय में 03 ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर मशीनें उपलब्ध हैं। जिसकी सुविधा मरीजों को दी जा रही है। कंट्रोल रूम द्वारा होम आइसोलेट मरीजों से सम्पर्क स्थापित कर उनका स्वास्थ्य जाना जा रहा है एवं उनको समय-समय बेहतर परामर्श, दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। जनजागरुकता बढ़ाने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम से भी लगातार एनांउस किया रहा है।
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लोग अब किसी से मिलने-जुलने से भी परहेज कर रहे हैं। लोग घरों से बेवजह बाहर नहीं निकल रहे हैं। मुख्य सड़कों पर भीड़भाड़ भी कम है। गलियों में भी पहले जैसी चहल-पहल नहीं है। लोग ज्यादातर बाजार में आवश्यक वस्तुओं की ही खरीदारी करते नज़र आ रहे हैं। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कार्य किया जा रहा है। सफाई कर्मी दिनभर मेहनत कर रहें हैं और सड़क व नालियों को साफ करके उसमें जमें सिल्ट को निकाल रहे हैं। इसके अलावा मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए फाॅगिग भी की जा रही है। कोरोना वायरस को देखते हुए लोग खुद अब बचने के उपाय अपनाने लगे हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखकर लोगों ने घर से निकलना व एक दूसरे के यहां आना जाना कम कर दिया है। कोरोना संक्रमण के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य है, इसका पालन काफी हद तक दिखने लगा है। मास्क न लगाने वालों पर पुलिस द्वारा चालान कर कार्यवाई की जा रही है। जिला प्रशासन निरंतर सभी से अपील कर रहा है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें व खुद को सुरक्षित रखें।