कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा जनपद स्तर पर घोषित स्थानीय सार्वजनिक अवकाशों में दिनांक 3 दिसम्बर मेला मार्गशीर्ष का स्थानीय अवकाश निरस्त करते हुए दिनांक 25 अक्टूबर, 2022 दिन मंगलवार को जनपद कासगंज में स्थानीय सार्वजनिक आवकाश घोषित किया गया है। अतः दिनांक 03 दिसम्बर 2022 को समस्त राजकीय कार्यालय यथावत् खुलेंगे।
ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2022 के अन्तर्गत सार्वजनिक अवकाशों की सूची में तीन स्थानीय अवकाशों के अन्तर्गत ‘‘मेला मार्गशीर्ष‘‘ दिनांक 3 दिसम्बर 2022 का स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था, इस सम्बन्ध में स्थानीय तीर्थ पुरोहितों के अनुसार मार्गशीर्ष का पर्व दिनांक 04 दिसम्बर, (सार्वजनिक अवकाश रविवार) को है, तथा दिनांक 25 अक्टूबर दिन मगंलवार को भी दीपावली का पर्व स्थानीय स्तर पर मनाया जाता है । अतः उक्त के दृष्टिगत 25 अक्टूबर 2022 का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
———