संवाददाता अभिषेक वर्मा
बदायूं : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की नगर पालिका परिषद चेयरपर्सन नैना गुप्ता ने अपने कैम्प कार्यालय पर वार्ड , सभासदगणों भाजपा पदाधिकारी एवं गणमान्य लोगों के साथ मिल कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती को मनाया उनको याद कर उनके चित्र पर पुष्पमाला बना कर पुष्पांजलि अर्पित की, उसके बाद समस्त मौजूद लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की,चेयरपर्सन नैना गुप्ता नें पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला उनके विचार एकात्मता एवं अन्तिम छोर के व्यक्ति का विकास और उनके अहम योगदान के बारे मे बताते हुए कहा कि महा पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने महान राष्ट्रवादी भारतीय संस्कृति एकता व विकास को पूरा जीवन समर्पित किया। उनके विचार व सिद्धांत राजनीतिक में आज भी अनुकरणीय है। उनकी विचार धारा पर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का विकास व राष्ट्र की मुख्यधारा में जोड़ने से ही देश का विकास होगा। युवाओं को हमेशा सत्य की राह पर चलते हुए अपना कैरियर बनाना चाहिए। हमेशा देश प्रेम की भावना रखते हुए गलत आदतों से बचना चाहिए ताकी उनका विकास सही हो सके। साथ ही उन्होंने उनके विचार एकात्मता एवं अन्तिम छोर के व्यक्ति का विकास और उनके अहम योगदान के बारे मे बताया, इसके बाद चेयरपर्सन नैना गुप्ता ने मौसमी बीमारियों से बचने के तरीके बताए, कहा कि नगर कों साफ स्वच्छ बनाने के लिए समस्त नगरवासी योगदान दे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश मंत्री अखिल भारतीय वैश्य समाज दीपक गुप्ता, भाजपा नेता जिला मंत्री एससी मोर्चा अंशुल सागर, डॉ. प्रवेश सिंह, विंदू गौतम मंडल अध्यक्ष एससी मोर्चा , मनीष गुप्ता पूर्व सभासद बूथ अध्यक्ष , जिलामंत्री पिछला मोर्चा भाजपा नेता विमल श्रीवास्तव एडवोकेट,सेवानिवृत्त लेखपाल दातागंज मोहर सिंह, चेयरपर्सन पुत्र लक्ष्य गुप्ता, सभासद पुत्र सागर सक्सेना वार्ड नंबर 15 , सभासद सुनील मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *