बदायूँ : थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा आरोपित सुरेश पुत्र कुंवर पाल निवासी ग्राम धर्मपुर टप्पा वैश्य थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया ।
थाना कुवरगाँव पुलिस द्वारा 04 नफर आरोपित हरिराम पुत्र नत्थू लाल , जुगेन्द्र पुत्र छोटेलाल , पिन्टू पुत्र नेक्सू निवासी ग्राम हरहरपुर थाना कुंवरगांव जनपद बदायूं , राजप्रकाश पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम सिगोई थाना कुंवरगांव जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया ।