बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवं आमजनमानस में सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी व शान्ति व्यवस्था भंग कार्यवाही अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 18-11-2021 को थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 213/2021 धारा 307/323/504 भादवि में वांछित अभियुक्त पूरन पुत्र नेकराम ग्राम निवासी ग्राम समसपुर मलिक फत्ता थाना जरीफनगर जनपद बदायूं के कब्जे से एक अदद तमंचा नाजायज 12 बोर बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 273/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त ओमी उर्फ ओम प्रकाश पुत्र खेमकरण निवासी ग्राम सिरसा खुर्द थाना जरीफनगर जनपद बदायूं अन्तर्गत धारा 151सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया । थाना उसावां पुलिस द्वारा 07 नफर अभियुक्तगण 1. अनिल पुत्र वीरेन्द्र राठौर 2. वीरेन्द्र राठौर पुत्र प्राणसुख नि0 ग्राम करौरी सैदपुर व 3. आरेश पुत्र रामभरोसे जाटव 4. किशनपाल पुत्र रामेश्वर निवासीगण ग्राम नवीगंज थाना उसावाँ बदायूँ 5. श्यामवीर 6. ओमवीर पुत्रगण ख्यालीराम 7. जयराम पुत्र श्रीपाल निवासीगण ग्राम कलक्टरगंज थाना उसावाँ बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना उघैती पुलिस द्वारा 19 नफर अभियुक्तगण 1. मोहन पुत्र चैनीराम 2. विनोद पुत्र सुमेरीलाल 3. हरप्रसाद पुत्र दुलार नि0गण मेवली थाना उघैती जिला बदायूँ 4. विनोद पुत्र लोकमन नि0 चनी थाना उघैती जिला बदायूँ 5.पृथ्वीराज 6. धीर सिंह पुत्रगण लल्ला सिंह नि0गण चाचीपुर थाना उघैती जिला बदायूँ 7. चिरंजी 8. विजयपाल पुत्र दूधी 9. पप्पू पुत्र चिरंजी 10. रमेश पुत्र मंगली नि0गण गुरीठा थाना उघैती जिला बदायूँ 11. अमरपाल पुत्र चरन सिंह 12. चरन सिंह पुत्र उदल 13. कालीचरन 14. ओमेन्द्र पुत्रगण नारायण नि0गण नागरपुखरा थाना उघैती जिला बदायूँ 15. पप्पू 16. विजय पुत्रगण प्यारे सिंह 17. दिनेश 18. पुष्पेन्द्र पुत्रगण महेन्द्र नि0गण रहटनी थाना उघैती जिला बदायूँ 19. वेदपाल पुत्र रामवीर नि0 टिटौली थाना उघैती जिला बदायूँ को धारा 151 crpc में गिरफ्तार किया गया । थाना बिनावर पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1. सुदेश 2. शिफ्टर पुत्र गन गंगा सहाय निवासी गन भटोली थाना बिनावर बदायूं को अऩ्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *