बदायूं: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी
अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 11.05.2021 को *थाना जरीफनगर पुलिस* द्वारा मु0अ0सं0 44/21धारा 363/376D भादवि व 3/4 पॉस्को एक्ट में वांछित अभि0गण 1. भोले पुत्र ब्रजभूप निवासी ग्राम रसूलपुर कलां थाना जरीफनगर जनपद बदायूं तथा 2. प्रवेश पुत्र जालिम निवासी ग्राम सोभनपुर थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत *थाना हजरतपुर पुलिस* द्वारा कुल 05 व्यक्तियों 1. अंगद पुत्र हरी, 2. फकीरे पुत्र सूरजपाल नि0गण ग्राम कैमी थाना हजरतपुर जनपद बदायूं, 3. बालिस्टर पुत्र निर्मल, 4. वीरपाल पुत्र निर्मल तथा 5. ऋषिपाल सिंह पुत्र गजराज सिंह नि0गण ग्राम मुड़सेना कला थाना हजरतपुर जनपद बदायूं, *थाना मुजरिया पुलिस* द्वारा कुल 05 व्यक्तियों 1. रजनीश पुत्र रूकम सिंह, 2. बिजनेस पुत्र रूकम सिंह, 3. नरेश पुत्र रूकम सिंह, 4. रूकम सिंह पुत्र अशर्फीलाल नि0गण ग्राम कटैया भगवंती थाना मुजरिया जनपद बदायूं संबंधित एनसीआर नं0 56/21 धारा 323/504 भादवि तथा 5. लालू पुत्र नेत्रपाल निवासी अलीगंज थाना मुजरिया जनपद बदायूं संबंधित एनसीआर नं0 57/2021 धारा 323/504 भादवि, *थाना उसावां पुलिस* द्वारा कुल 05 व्यक्तियों 1. नन्हे, 2. डम्मर पुत्र गण दुर्गपाल, 3. विजेंद्र, 4. मुलायम पुत्रगण रोशन सिंह तथा 5. अजयवीर पुत्र बादशाह नि0गण ग्राम जसमाह थाना उसावां जनपद बदायूं, *थाना फैजगंज बेहटा पुलिस* द्वारा कुल 04 व्यक्तियों 1. तालिब पुत्र आरिफ, 2. इस्लाम पुत्र इस्ताक नि0गण ग्राम भूड़बिसौली थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं, 3. धर्मेंद्र पुत्र राम भरोसे तथा 4. धर्मेंद्र पुत्र बलवीर नि0गण ग्राम राज टिकोली थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं, *थाना जरीफनगर पुलिस* द्वारा कुल 04 व्यक्तियों 1. नेम सिंह पुत्र विनोद निवासी ग्राम कादरचौक थाना जरीफनगर जनपद बदायूं, 2. मल्लू पुत्र उदल सिंह निवासी ग्राम असलौर थाना जरीफनगर जनपद बदायूं, 3. दीपचंद पुत्र मोहनलाल तथा 4. भागीरथ पुत्र श्यामलाल नि0गण ग्राम करियाबेन थाना जरीफनगर जनपद बदायूं तथा *थाना कादरचौक पुलिस* द्वारा कुल 02 व्यक्तियों 1. नेत्रपाल तथा 2. प्रेमपाल पुत्रगण गुलजारी नि0गण ग्राम भकोड़ा थाना कादरचौक जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।