जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
जफीरनगर (बदायूँ) एसएसपी बदायूँ के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत वुधवार को थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा सात आरोपी धर्मवीर पुत्र उरमान निवासी ग्राम ताहिरपुर जाहिदपुर थाना जरीफनगर जनपद बदायूं , शिशुपाल पुत्र कर्ण सिंह निवासी ग्राम मदारपुर, रामनिवास पुत्र होती लाल, भावेश पुत्र रामनिवास, रिंकू पुत्र रामनिवास, 5.मोहित पुत्र रामनिवास निवासीगण ग्राम दहगवा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं, कंचन पुत्र सतीश निवासी ग्राम नवादा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया ।
