बदायूँ । अधिशासी अभियन्ता जल निगम ने अवगत कराया है कि राज्य स्तरीय जल जीवन मिशन जागरूकता 15 दिवसीय अभियान के अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति एवं जल निगम बदायूं के सामूहिक मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत डूड नगर विकासखंड उझानी जिला बदायूं में जल चौपाल लगाकर जल स्वच्छता समिति एवं समस्त ग्राम पंचायत के लोगों को जल के महत्व गुणवत्ता हर घर जल, हर घर नल के महत्व को बताया और गंदे पानी से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया। इसी क्रम में ग्रामपंचायत अटसेना विकासखंड दातागंज में नारा लेखन के माध्यम से जन मानस को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधान एवं डीपीएमयू हसीबुर रहमान एवं क्षमता वर्धन अशोक द्रिवेदी आदि ने प्रतिभाग किया।