BUDAUN SHIKHARV
सहसवान
रिपोर्ट आसिम अली
सहसवान-नगर के मुहल्ला नवादा में स्थित मदरसा इस्लाहुल मुस्लिमीन में जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज मनाया गया
मदरसे के सदर व जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान ने कहा कि ख्वाजा अजमेरी साहब की तालीमात व संदेश को आज के दौर में आम करने की और उस पर अमल करने की जरूरत है।आपने अपनी हयाते तैययबा में शिक्षा और शांति का, भूखों को खाना खिलाने का, मज़लूमों की मदद करने का, लाचारों की सेवा करने का, जो तरीका अपनाया था।उससे प्रभावित होकर हर धर्म, हर जाति,हर वर्ग के लोग उनके अनुयायी बने।आज पूरी दुनिया से उनके मानने वाले उनके आस्ताना अजमेर शरीफ जाते हैं। और गंगा जमुनी तहजीब की परंपरा को आगे बढ़ा कर ख्वाजा नवाज़ का फैजान पाते हैं। हम सब को चाहिए कि गंगा जमुनी तहजीब के अलंबरदार ख्वाजा साहब की शिक्षाओं पर अमल करते हुए हिंदू मुस्लिम एकता के सिपाही बने और देश में फैल रही दिन-ब-दिन नफरतों की आग बुझा कर ख्वाजा साहब के सच्चे अनुयायी बने।कार्यक्रम का संचालन हाफिज निजाम ने किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि कारी अब्दुल रसूल ने मुल्क में अमनो अमान शांति, खुशहाली के लिए दुआ कराई।इसके बाद लोगों को ख्वाजा गरीब नवाज का लंगर खिलाया गया।इस मौके पर सय्यद मुशर्रफ मोहम्मद रफीक, हाजी अली हुसैन, अजहर हुसैन, ताहिर हुसैन, हाफिज वकार कादरी, हाफिज नदीम ,हाफिज अब्दुल कय्यूम, रजी अहमद,मोहम्मद आलम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।