बदायूं । शुरुआती दौर में टीकाकरण चुनौती बना हुआ था लेकिन आहिस्ता आहिस्ता अब पटरी पर आ रहा है। टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में अनेक प्रकार की भ्रांतियां थी जो अब दूर होने लगी हैं। लोग अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए टीकाकरण कराने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने लगे हैं।

विकासखंड जगत के अंतर्गत ग्राम भसराला में उप जिलाधिकारी सदर लाल बहादुर की मौजूदगी में स्थानीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भारी संख्या में टीकाकरण कराया एवं अन्य लोगों को भी टीकाकरण कराने के लाभ बताकर प्रेरित किया। मस्जिदों से भी मौलानाओं ने टीकाकरण करवाने के लिए अनाउंस किया गया। उप जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि लोग आप काफी संख्या में जागरूक हो रहे हैं और टीकाकरण कराने के लिए ज्यादा से ज्यादा तादाद में टीकाकरण केंद्र पर पहुंच रहे हैं, जहां लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। यहां टीकाकरण करवाने के लिए ग्राम प्रधान और उनकी टीम ने भी बहुत सहयोग की है। लोगों के मन से कई प्रकार की भ्रांति को दूर किया गया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण पूर्ण रूप से सुरक्षित है एवं कोरोना जैसी घातक महामारी से बचने का एकमात्र उपाय है। उन्होंने अपील की है कि सभी लोग कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें नियमित रूप से मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथों को बार-बार धोते रहें और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं। कोरोनावायरस अभी खत्म नहीं हुआ है इसके लिए लड़ाई अभी जारी है सतर्कता जागरूकता से ही इसे मात दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *