बदायूँ शिखर
बदायूँ: जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं चकबंदी अधिकारियों के साथ चकबंदी समीक्षा बैठक आयोजित की। डीएम ने निर्देश दिए कि जहां ज्यादा समय से चकबंदी चल रही है और अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ है उन गांवों को गंभीरता से लिया जाए। डीएम के संज्ञान में आया कि तहसील बिल्सी के 40 गांवों में 08 वर्षाें से अभी तक सर्वे का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि इन सम्बंधित सीओ, कानूनगो, लेखपालों व अन्य सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए अग्रिम आदेशों तक वेतन रोका जाए, इसके अलावा जनपद में जहां भी सर्वे का कार्य अपूर्ण है उनसे सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी वेतन रोका जाए। सीओ व लेखपाल गांवों में जाकर खुली बैठकें करें। गांव तारापुर में सन् 1979 से अभी तक चकबंदी चल रही है, इसे गंभीरता से लें। डीएम ने सीओ से चकबंदी के सम्बंध जानकारी ली तो वह उत्तर नहीं दे सके। डीएम ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए सीओ चकबंदी की कड़ी फटकार लगाई है। डीएम ने बंदोवस्त अधिकारी चकबंदी(एसओसी) राजकिशोर मौर्य को निर्देश दिए कि चकबंदी के सीओ, लेखपाल, कानूनगो व अन्य सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराई जाए।