बदायूं : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड की इस साल होने वाली परीक्षा में 59,420 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार 1,283 छात्र-छात्राएं कम बैठेंगे। इन परीक्षाओं को नकल विहीन और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए जिले में 99 केंद्र बनाए गए हैं।
जिले में बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारी अब तेजी से चल रही हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के केंद्र तय हो चुके हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक इन परीक्षाओं में हाईस्कूल संस्थागत बालक 20,781 और 12,371 बालिकाएं भाग लेंगी। कुल संख्या 30,152 है। इसी तरह इंटरमीडिएट में संस्थागत बालक 15,093 और 9,566 बालिकाएं हैं। कुल संख्या 24,659 है।
हाईस्कूल व्यक्तिगत बालक 124 और 64 बालिकाएं परीक्षा में बैठेंगे। इंटरमीडिएट व्यक्तिगत रूप में 1,025 बालक और 396 बालिकाएं परीक्षा में शामिल होंगी। इस तरह जिले में कुल 59,420 छात्र-छात्राएं इस साल परीक्षा देंगे। इनमें से 33,340 हाईस्कूल और 26,080 इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी हैं। पिछले साल 60,703 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष 1283 परीक्षार्थी कम रहेंगे।
पिछले साल की अपेक्षा तीन तहसील में कम हुए परीक्षार्थी
विभागीय सूत्रों के अनुसार साल होने वाली हाईस्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में पिछले साल की अपेक्षा इस साल तहसील सदर में 1169, बिसौली 38 और तहसील सहसवान में 565 परीक्षार्थी कम हुए हैं, जबकि तहसील बिल्सी में 400 और दातागंज में 89 छात्र बढ़े हैं।
तहसीलवार छात्र-छात्राओं की संख्या –
तहसील सदर – 21655
बिसौली – 12804
बिल्सी – 12440
दातागंज 8753
सहसवान 3768
कुल संख्या 59420
——-
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। केंद्रों का निर्धारण हो चुका है। परीक्षाओं को पूरी तरह निष्पक्ष और नकल विहीन संपन्न कराया जाएगा। परीक्षा में ड्यूटी के लिए शिक्षकों का डाटा तैयार हो रहा है। – डा.प्रवेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक