बदायूं :  कंप्यूटर कोर्स कराने के बाद सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उझानी कस्बे की दो युवतियों ने कस्बे की ही कुछ छात्राओं से हजारों रुपये की ठगी कर ली। कंप्यूटर कोर्स और नौकरी न दिलाने पर जब छात्राओं के स्वजन ने रुपये वापसी मांगे तो बुधवार को उनकी पिटाई कर दी। मामला उझानी पुलिस तक पहुंचा तो दोनों युवतियों को थाने लाया गया। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

उझानी थाना क्षेत्र के मुहल्ला बहादुरगंज निवासी राजवती राठौर और रेनू राठौर ने मुहल्ले की ही मुन्नी देवी से 15 हजार रुपये, कुसुमा से 13 हजार रचना से 16 हजार रुपये कंप्यूटर कोर्स कराने व नौकरी लगवाने के नाम पर लिए थे। दोनों ने छात्राओं से कहा था कि वह बदायूं शहर के इंद्रा चौक स्थित ग्लोबल कंप्यूटर सेंटर से उन्हें कंप्यूटर कोर्स कराएंगी और वहीं से सरकारी नौकरी दिलवा देंगी।

लेकिन कई महीने बीत जाने और कुछ दिन बाद कुसुमा की शादी होने के चलते उसके पिता ने प्रेमपाल राठौर ने दोनों युवतियों से अपने रुपये वापस मांगे। इस पर राजवती और रेनू के स्वजन ने प्रेमपाल व उनके बड़े भाई रिषिपाल के साथ मारपीट कर दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को आनन फानन उझानी सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उपचार के बाद सभी जन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की।

वहीं नौकरी के नाम पर ठगी करने की आरोपित रेनू व राजवती ने वीरपाल, रिषीपाल, जगन्नाथ आदि के खिलाफ मारपीट की नामजद तहरीर दी है। सरकारी नौकरी दिलाने व कम्प्यूटर का कोर्स कराने के नाम पर ठगी करने की आरेापित रेनू व राजवती का कहना है इन लोगों से कम्प्यूटर कोर्स के नाम पर रुपये लिए थे जो हमने बदायूं इंद्राचौक स्थित ग्लोबल कम्प्यूटर सेंटर इंचार्ज अरविंद निवासी आजमगढ़ मधुवन को दे दिए।

इस सवंध में कम्प्यूटर सेंटर इंचार्ज अरविंद से बात करने की कोशिश की उन्होने अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिह का कहना है कि दोनो पक्षों की तहरीर आई है जांच कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *