Jiyyo मित्र इ-क्लिनिक मुहीम सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए अब ग्राम – सिमरा भोजपुर (बिल्सी -बजीरगंज ) निकट आधार केंद्र ,तहसील -बिल्सी , बदायूं जिला में भी ,,

जियो मित्र ई क्लिनिक एक Telemedicine का साधन है जो की दूर दराज के गांव में बैठे भाई बंधुओं तक चिकित्सा की सुविधाओं को पहुंचाता है।जियो मित्र ई क्लिनिक के द्वारा और सहायता से गांव के लोग गांव में बैठे देश के माननीय डॉक्टर AIIMS, PGI, Apollo में कार्यरत हैं उनसे अपना इलाज करवा रहे है

अभी तक 400 से ज्यादा जियो मित्र ई – क्लीनिक खोले जा   चुके है ,जिसमे 35000 से ज्यादा मरीजों का सफलतापूर्वक  इलाज किया जा चुका है , वह दिन दूर नहीं जब हर गांव में जियो मित्र इ-क्लिनिक होगा और फिर हो चाहे चर्मरोग, या हो ब्लड प्रेशर वह डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी, या फिर जोड़ो में दर्द, अक्सर सीने में दर्द होना जैसी स्वस्थ्य सम्बंधित परेशानी, किसी भी बीमारी के लिए भी अपने गाँव से शहर के बड़े डॉक्टर के पास भागने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी ,अब गाँव में बैठे ही अच्छा व सस्ता इलाज करवा सकते है जियो मित्र इ-क्लिनिक के माध्यम से।

जियो मित्र ई क्लिनिक “अस्पताल हर गांव का अधिकार है”इस सिद्धांत को अपने जहन में रख कर अपने कदम उठाए है ताकि हमारे देश के लोग जो तकनीकी असुविधाओं के कारण चिकित्सा का अभाव झेलते है उन तक ये पहुंचाया जा सके।

जियो इ-क्लिनिक

अधिक जानकारी के वेबसाइट पर विजिट करे: https://bit.ly/3edvNaH

यदि आप भी एक मेडिकल प्रोफेशनल है और अपना इ-क्लिनिक खोलकर अपनी कमाई को नयी ऊंचाई पर ले जाने के साथ साथ समाज में भी अपना योगदान देना चाहते है तो दिए गए नंबर पर समपर्क करे/ 8858213961 /9627975332

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *