BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
आज दिनांक 17.08.2019 को जिलाधिकारी बदायूं श्री दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा थाना सिविल लाइंस तथा थाना कुँवरगांव पर थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसमस्याएं सुनकर शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को दिशा-निर्देश दिये गये
इसी दौरान थाना सिविल लाइन पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर जितेन्द्र श्रीवास्तव भी मौजूद रहे । अधि0गण द्वारा समाधान दिवस के उपरांत दोनों थानों का संयुक्त निरीक्षण भी किया गया
थाना सिविल लाइंस कार्यालय पर प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन ओमप्रकाश गौतम एवं दिवसाधिकारी उ0नि0 कमलवीर सिंह अन्य राजस्व अधि0/कर्म0गण के साथ विशेष थाना समाधान दिवस में जनशिकायतें सुनते हुए पाये गये
कार्यलेख/जी0डी का कार्य का0 क्लर्क 1200 निपेन्द्र तथा सीसीटीएनएस का कार्य कम्प्यूटर ऑपरेटर रवि कुमार द्वारा किया जा रहा था
महिला हैल्पडेस्क पर म0का0 945 रानी गंगवार मौजूद मिली । पहरे पर हो0गा 668 अमृत लाल सतर्क पाये गये
थाना कुँवरगांव पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह एवं राजस्व अधि0/कर्म0गण थाना समाधान दिवस में जनशिकायतें सुनते हुए पाये गये
दिवसाधिकारी उ0नि0 अर्जुन सिंह यादव, कार्यालय पर उ0नि0 जगमोहन शुक्ला, कार्यलेख/जी0डी का कार्य का0 क्लर्क 1921 भगवान सिंह, सीसीटीएनएस पर क0ऑ0 सलाउद्दीन, महिला हेल्प डेस्क पर म0का0 295 कंचन सिंह मौजूद मिली
पहरे पर का0 641 देवेन्द्र कुमार सतर्क पाये गये । दोनों थानों के रोजनामचाआम समय पर पाये गये । सर्वप्रथम थाना समाधान दिवस में आए राजस्व अधि0/कर्म0गण व पुलिसकर्मियों के उपस्थिति रजिस्टरों का निरीक्षण किया तदुपरांत जनता की समस्याओं को सुना गया जिनके शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गय
एसएसपी बदायूँ द्वारा थानों पर खड़े मालमुकदमाती मालों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा थानों की साफ-सफाई को दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया गया
थानों के त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, महिला उत्पीड़न
रजिस्टर, बीट आवंटन रजिस्टर चेक किये गये । त्यौहार रजिस्टर में आगामी जन्माष्टमी पर्व को लेकर प्रविष्टि चेक की तो पूर्ण पाई गई एवं देखा गया के पिछले 2 वर्षों में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ है
थानों पर विवाद रजिस्टर की बीट क्रमवार अंकित की जाएगी । भूमि विवाद रजिस्टर में अभिलेखीकरण कर विवादों की फाइल तैयार की जाए । नकबजनी, चोरी, लूट, डकैती, हत्या एवं महिला सम्बन्धी अपराध की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तों तथा लम्बे समय से वांछित व पुरुस्कार घोषित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कडे निर्देश दिये
थानों पर मौजूद पुलिस बल को क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए नियमित रूप से गश्त करने एवं भूमि सम्बन्धी विवाद प्रकाश में आने पर तत्काल उचित कार्यवाही किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया । आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये
बदायूं से जिला संवाददाता
रीतेश चौहान