BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
आज दिनांक 15.02.2020 को जिलाधिकारी बदायूं श्री कुमार प्रशांत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा थाना बिल्सी पर समाधान दिवस के अवसर पर जनसमस्याएं सुनकर शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को दिशा-निर्देश दिये गये व थाने का संयुक्त निरीक्षण भी किया गया ।
थाना कार्यालय पर क्षेत्राधिकारी संजय रेड्डी तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बिल्सी धर्मेन्द्र कुमार समाधान दिवस में जनशिकायतें सुनते हुए पाये गये । दिवसाधिकारी म0उ0नि0 पूनम यादव थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थी । कार्यलेख/जी0डी पर हे0कां0 285 रामपाल सिंह, महिला हेल्पडेस्क पर म0कां0 1528 कु0 कोमल व सीसीटीएनएस पर कां0 सचिन कुमार मौजूद मिले । पहरे पर कां0 442 देवराज सिंह सतर्क पाये गये ।
सर्वप्रथम थाना समाधान दिवस में आए राजस्व अधि0/कर्म0गण व पुलिसकर्मियों के उपस्थिति रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया तदुपरांत जनता की समस्याओं को सुना व समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । थानों पर खड़े माल-मुकदमाती वाहनों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । थाने के त्यौहार रजिस्टर, भूमि-विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, महिला-उत्पीड़न रजिस्टर इत्यादि चैक किये गये । भूमि-विवाद रजिस्टर में अभिलेखीकरण कर विवादों की फाइल तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया । नकबजनी, चोरी, लूट, डकैती, हत्या एवं महिला सम्बन्धी अपराध की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तों तथा लम्बे समय से वांछित व पुरुस्कार घोषित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये । थानों पर मौजूद पुलिस बल को क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए नियमित रूप से गश्त करने एवं भूमि सम्बन्धी विवाद प्रकाश में आने पर तत्काल उचित कार्यवाही किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया ।


