Budaun shikhar

बदायूँ

आज दिनांक 05.05.2020 को जिलाधिकारी बदायूं श्री कुमार प्रशांत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा थाना उझानी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना उझानी विनोद कुमार तथा दिवसाधिकारी उ0नि0 रामौतार सिंह थाना कार्यालय पर उपस्थित पाये गए । कार्यलेख/जी0डी0 का कार्य मु0आ0 ऋषिपाल सिंह तथा सी0सी0टी0एन0एस0 का कार्य कम्प्यूटर ऑपरेटर हरीश यादव द्वारा किया जा रहा था । महिला हेल्प डेस्क पर म0कां0 ज्योति चौधरी मौजूद मिलीं एवं पहरे पर रि0आ0 अश्वनी कुमार सतर्क पाये गये ।
सर्वप्रथम थाना कार्यालय का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये कि थाने के रजिस्टरों का रखरखाव सही एवं रिकार्ड पूर्ण होना चाहिये । थाने पर पाई गई कमियों को दूर करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये । गोकशी के अपराधियों को तलाश कर उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने एवं गोकशी सम्बन्धी घटनाओं को रोकने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये । संपूर्ण थाना परिसर को समय-समय पर सैनेटाइज करने के लिए निर्देशित किया गया । कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से रोकथाम के दृष्टिगत लॉकडाउन का पालन कराने हेतु जनपद बदायूं-कासगंज सीमा पर तैनात फोर्स का निरीक्षण कर ड्यूटी के दौरान स्वयं को भी सुरक्षित रखने हेतु ब्रीफ किया गया । थाने पर उपस्थित ग्राम चौकीदारों को गांव में बाहर से आने वाले व्यक्तियों एवं अफवाह इत्यादि की सूचना उच्चाधिकारी को दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया । वर्तमान समय मे चल रहे कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के दृष्टिगत पुलिसकर्मियों को सावधानी बरतने, बार-बार हाथ धोने, सैनिटाइजर लगाने, मास्क व ग्लव्स का प्रयोग करने का सुझाव दिया गया व लॉकडाउन का पूर्णतया पालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *