BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
बदायूँ जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने जनपद के किसानों से अपील की कि गौ आश्रय स्थलों की गायों को संरक्षित रखने हेतु गत बर्ष किसानों ने बडी मात्रा में भूसा ,हरा चारा दान किया था ।
इसी क्रम में इस बर्ष भी किसानों से आग्रह किया हैं कि गौवंश को संरक्षित रखने में आपका यह सहयोग आवश्यक है ,अतः अधिक से अधिक मात्रा में नजदीकी गौ आश्रय स्थल पर भूसा ,हरा चारा, राशन आदि दान करें ,तथा दान के बिवरण की रसीद ले ताकि आपका दान लिखिति रूप से रिकार्ड में दर्ज हो सके ।

