BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में ग्राम आमगांव में किसानों की मीटिंग हुई जिसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री जी ने किसानों की फसल का डेढ़ गुना मूल्य देने की घोषणा की थी वर्तमान में गन्ना मूल्य ₹325 प्रति क्विंटल है जिसका डेढ़ गुना मूल्य ₹435 प्रति कुंतल होना चाहिए तथा धान का मूल्य ₹1800 से2700 प्रति क्विंटल के हिसाब से होना चाहिए व गेहूँ 1860 से ₹ 2730 प्रति कुंतल हिसाब से होना चाहिए । और गन्ना मूल्य भुगतान भारत सरकार की सट्टा नीति के हिसाब से 14 दिन के अंदर होना चाहिए अगर 14 दिन के अंदर चीनी मिल भुगतान नहीं करती है तो ब्याज सहित आदेश लिखा है जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने किसानों की किसी भी फसल का डेढ़ गुना मूल्य नहीं दिया है लेकिन बिजली बिल जरूर ढाई गुना कर दिया है और यूरिया व डीएपी का मूल्य डेढ़ गुना कर दिया है किसानों ने कहां भारतवर्ष में दूध का कोई मूल्य निर्धारित नहीं है जिस कारण दूध 30 रूपये से 40 रूपये के हिसाब से बिकता है जबकि दूध का मूल्य 100 रूपये प्रति किलो के हिसाब से होना चाहिए जिला बदायूं में दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड की एक मात्र डेरी है वह भी बंद पड़ी है उसे शीघ्र खुलबाया जाए किसानों की मीटिंग में सुरजीत सिंह, चंद्रपाल सिंह आलोक कुमार, किशन अवतार सिंह, नरेंद्र सिंह, रोहताश सिंह, सचिन कुमार, ब्रह्मप्रकाश सिंह, अतुल कुमार आदि लोग मौजूद रहे