BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
बदायूँ: 03 जनवरी। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने अवगत कराया कि लघु सीमान्त किसानों को आय बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री किसान निधि योजना चलाई जा रही है, इसमें सीड किए गए डाटा के आधार पर नामों को आधार नम्बर से लिंक किया जा रहा है। यह देखने में आया कि किसान इसमें गंभीरता नहीं दिखा रहे है, जिसकी वजह से उनके खाते में योजना अन्तर्गत भेजी जाने वाली 2000 रुपए की धनराशि उनके खाते में नहीं पहंुच पा रही है। उन्होंने ऐसे सभी किसानों से अपेक्षा की है जिनके आधार में कोई त्रुटि है, वह किसी भी जनसुविधा केन्द्र पर जाकर वेबसाइट पीएम किसान डाॅट जीओवी डाॅट इन पर अपने आधार को संशोधित करा लें, जिससे उन्हें इस योजना का लाभ उनके बैंक खाते में पहुँच सके।