BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
आज दिनांक 03.01.2020 को जिलाधिकारी बदायूं श्री कुमार प्रशांत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा थाना उझानी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय क्षेत्राधिकारी उझानी सर्वेन्द्र सिंह मौजूद रहे। एवं प्रभारी निरीक्षक थाना उझानी विनोद कुमार सिंह क्षेत्र में भ्रमणशील थे। दिवसाधिकारी व0उ0नि0 रामओतार सिंह थाना कार्यालय पर उपस्थित पाये गये। कार्यलेख/जी0डी0 का0287 पवन कुमार तथा सीसीटीएनएस का कार्य कं0ऑ0 केदार सिंह द्वारा किया जा रहा था । पहरे पर तैनात हो0गा0 624 हंसराज सिंह सतर्क पाये गये। महिला हेल्प डेस्क पर म0रि0आरक्षी मनीषा मौजूद पायी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायॅू द्वारा थाने के त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर आदि का निरीक्षण करते हुए रिकार्ड पूर्ण रखने एवं आई0जी0आर0एस0 सम्बन्धी प्रार्थना पत्रों को प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध निस्तारण किये जाने हेतु कडे निर्देश दिये गये । थाने पर लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी की गयी तथा नकबजनी, चोरी, लूट, डकैती, हत्या एवं महिला सम्बन्धी अपराध की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तों तथा लम्बे समय से वांछित व पुरुस्कार घोषित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। दृष्टिगत समस्त पुलिस बल को क्षेत्र में भ्रमणशील रहने हेतु निर्देश दिये गये। थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढाने एवं नियमित रूप से रात्रि गश्त करने हेतु निर्देश दिये गये जिससे सर्दी के मौसम में चोरी व लूटपाट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके । इसके अतिरिक्त आम जनता से अच्छा व्यवहार करते हुए प्रत्येक तहरीर अथवा सूचना पर उचित कार्यवाही किये जाने एवं थाने पर किसी भी व्यक्ति को अकारण न बैठाये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया । थाना पर उपस्थित फोर्स को क्षेत्र को लोगों के साथ मीटिंग कर नागरिकता संशोधन अधिनियम.2019 के विषय मे विस्तृत जानकारी देने तथा लोगों की शंकाओ का समाधान कर अफवाहों पर ध्यान न देने हेतु जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया