बदायूं शिखर ,बदायूं

संवाददाता :विकास आर्य

बदायूं:  रक्तकोष विभाग जिला चिकित्सालय पुरुष के पूरे वर्ष रक्तदान शिविरों में सहयोगी संस्थाओं गूंज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति , एन•एस•एस• , हिन्दू युवा वाहिनी , रोटरी क्लब ऑफ बदायूँ सेंट्रल एवं स्वेच्छिक रक्तदाताओं डॉ राजेश कुमार वर्मा , प्रांजल वैश्य , नितिन गुप्ता , योगेश श्रीवास्तव , आयुष अग्रवाल को जिला अधिकारी कुमार प्रशांत एवं मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ यशपाल एवं मुख्यचिकित्सा अधीक्षक डॉ सुकुमार अग्रवाल के द्वारा सम्मानित किया गया। तथा रक्त कोष विभाग की टीम के साथ आगामी रक्तदान शिविरों के आयोजन पर चर्चा हुई एवं सभी ने अपने विचार व्यक्त किये ।जिला अधिकारी ने रक्तकोष की सम्पूर्ण लॉकडाउन अबधि में रक्त की कमी न होने पर प्रसंशा व्यक्त की। इस मौके पर रक्त कोष की भी समस्त टीम डॉ ए पी गौतम पैथोलोजिस्ट, डॉ मिति गुप्ता पैथोलोजिस्ट,शिवम रस्तोगी फार्मासिस्ट ,शहरोज खान, सुमित कुमार ,नीरज कुमार, मृत्युंजय चौधरी, सतेंद्र कुमार, नीरज पाली लैब टेक्नीशियन और मेल स्टाफ नर्स, गंगा सिंह लैब अटेंडेंट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *