बदायूँ (सू0वि0)। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन के निर्देशन में सहायक निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवेन्द्र सिंह पटेल की मौजूदगी में जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कलेक्ट्रेट में नामांकन किया गया। जनपद में वर्षा सिंह, ऐश्वर्या एवं सुनीता शाक्य ने नामांकन किया। नामांकन के लिए प्रत्याशी समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट के बाहर पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बैरिकेडिंग और पुलिस फोर्स भी तैनात रहा।
जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए शनिवार को सुबह 11 बजे से नामांकन शुरू हुआ जो तीन बजे तक जारी रहा। नामांकन के बाद पर्चों की जांच की गई, नाम वापसी 29 जून को होगी। नामांकन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली थी। जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान और मतगणना तीन जुलाई को होगी, प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक पहले मतदान किया जाएगा, बाद में कार्य समाप्ति तक मतगणना की जाएगी। नामांकन कोरोना प्रोटोकाल के तहत कराया गया। प्रशासन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में बैरीकेडिंग कराई। नामांकन के लिए प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक और अनुमोदक को ही जाने की इजाजत रही। अन्य लोग प्रत्याशियों के साथ अंदर न जाने पाएं, इसके लिए पुलिस के भी कड़े इंतजाम किए गए थे।