बदायूँ : जिला पंचायत बदायूँ बोर्ड की बैठक जिला पंचायत बदायूँ सभागार में जिला पंचायत की अध्यक्ष वर्षा सिंह की अध्यक्षता में सांसद, विधायकगण, विधान परिषद सदस्य प्रमुख क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के सदस्यगण की उपस्थिति की बैठक सम्पन्न हुई।
जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहने पर समस्त सदस्यगण/पदेन सदस्यगण द्वारा रोष प्रकट किया गया तथा भविष्य में जिला स्तरीय अधिकारियों को स्वयं प्रतिभाग करने की अपेक्षा की गई। जिला पंचायत बैठक वर्ष 2022-23 में शासन से प्राप्त एवं प्राप्त होने वाली पंचम राज्य वित्त आयोग एवं 15 वां वित्त आयोग (टाइड व अनटाइड) की धनराशि अंकन 24 करोड़ रूपये की कार्य योजना बनाने पर विचार किया गया, जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मिति से पारित किया गया। आगामी मेला ककोड़ा वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले मेले को राजकीय घोषित किये जाने पर सदस्यगण जिला पंचायत द्वारा सदन के समक्ष प्रस्ताव रखा जिसपर अपर मुख्य अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि आगामी मेला ककोड़ा को राजकीय घोषित किये जाने हेतु पत्र शासन को प्रेषित किया जा चुका है। मुख्यालय स्थित जिला पंचायत के जर्जर निरीक्षण भवन जो आरईएस विभाग से खाली कराने हेतु सदस्यगण जिला पंचायत द्वारा सदन के समक्ष प्रस्ताव रखा, जिसपर अपर मुख्य अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि आरईएस विभाग से अधिकांश भाग खाली करा लिया गया है। अवशेष भाग को शीघ्र खाली करने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को पत्र जारी करा दिया गया है और शीघ्र ही व्यवसायिक रूप से निर्माण कार्य कराया जायेगा। अन्त में अध्यक्ष द्वारा जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में उपस्थित सांसद, विधायकगण, विधान परिषद सदस्य, जिला पंचायत के सदस्यगणों, प्रमुखगणों एवं अधिकारियों का आभार प्रकट किया गया तत्पश्चात अध्यक्ष द्वारा बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी। बैठक में मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य अधिकारी मासूम रजा, अभियन्ता, सुधीर कुमार अग्रबाल, वित्तीय परामर्शदाता, विनोद कुमार, प्रशासनिक अधिकारी, जिला पंचायत बदायूँ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *