बदायूं : शहर के जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव के निर्देश पर कोरोना टीकाकरण कैंप लगाया गया। एएमए सत्यपाल और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मोहम्मद असलम के निर्देशन में कैंप सुबह दस बजे से शाम को चार बजे तक कैंप चला है। कैंप में जिला पंचायत कार्यालय के स्टाफ एवं अन्य लोगों ने आकर वैक्सीनेशन कराया है। यहां एएनएम करुणा के नेतृत्व में टीम ने टीकाकरण किया है। इसमें सुनीत व अन्य साथी रहे।
