BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

रिपोर्ट- आसिम अली

सहसवान — तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो से जिला बंदी के बावजूद गेहूँ से भरे दर्जनो ट्रक दिल्ली जा रहे है जिसमे जनपद को भारी राजस्व का प्रति रोज पलीता लगाया जा रहा है आर.टी.आई कार्यकर्ता जीवन सिंह ने प्रदेश मुख्य मंत्री पत्र भेजकर बिना राजस्व चुका दिल्ली जा रहे ट्रको की जाँच कराए जाने की माँग की है|


प्रदेश मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र मे बताया कि नगर सहसवान व ग्राम भवानीपुर, चमरपुरा, दहगवाँ , खितौरा कोल्हाई आदि स्थानो से खाधान्न माफिया जिला बंदी के बावजूद गेहूँ को जिलों से बहार देश की राजधानी दिल्ली प्रदेश सरकार को बिना राजस्व चुकाए गेहूँ ऊँचे दामो पर बेचकर लाखों रुपये के न्यारे न्यारे किए जा रहे है
ज्ञात रहे जिलाधिकारी द्धारा मडलीय समीक्षा मे जनपद बदायूँ मे गेहूँ की खरीद के लक्ष्य से पीछे रहने पर मडलायुक्त ने गहरी नाराजगी प्रकट की जिस पर जिलाधिकारी ने गेहूँ के जनपद से बाहर ले जाने पर रोक लगा दी कोई भी ट्रक जनपद से बाहर न जाने पाए इसके लिए वकायदा जनपद भर मे हाईवों पर मजिस्ट्रेटो की नियुक्ति कर दी तथा निर्देश दिए कि वह राज्यमार्ग पर कडी निगरानी रखे तथा अगर कोई भी ट्रक गेहूँ से बहार ले जाता मिले तो आवश्यक कार्यवाही करे जिलाधिकारी के निर्देशो के बावजूद सहसवान तहसील क्षेत्र मे दर्जनो ट्रक बिना राजस्व चुकाए प्रशासन को घता बताकर गुन्नौर बबराला अनूपशहर होते हुए दिल्ली जा रहे है आर.टी.आई कार्यकर्ता जीवन सिंह ने मुख्यमंत्री से जनपद से बहार गेहूँ से भरे दिल्ली जा रहे ट्रको पर रोक लगाए जाने की माँग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *