BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ


बदायूँ : 21 नवम्बर। कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति के नामित सदस्यो के साथ बाल संरक्षण विषय पर जिला बाल संरक्षण समिति की त्रिमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सी0पी0एस0 योनान्तर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड एवं 1098 चाइल्ड लाइन के कार्या की समीक्षा की गई। डीएम द्वारा बाल कल्याण अधिकारियों, विशेष किशोर पुलिस इकाई के अधिकारियों व कर्मचारियों को बच्चों के साथ फ्रेंन्डली व्यवहार किये जाने, हथकड़ी न लगाने, सादी वर्दी में मिलने, बच्चों की गुमशुदी के प्रकरण में एफ0आई0आर0 दर्ज कर 24 घण्टे के अन्दर सूचना एवं बच्चों से सम्बंधित प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित व समस्त बाल विकास परियोजनाधिकारियों की बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित कर बैठक की सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में न्यायालय से जन प्रतिनिधि के रूप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/त्वरित न्यायाधीश कुन्दन किशोर, परियोजना निदेशक/जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार, प्रभारी संरक्षण अधिकारी/विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, रवि कुमार किशोर न्याय बोर्ड से सदस्य अजय कुमार गुप्ता व सदस्य सविता मालपाणि, बाल कल्याण समिति से सदस्य मनोज कुमार शर्मा, नेत्र पाल सिंह, रामचन्द्र भारती, मीना सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता, नारायण देव, यूनिसेफ के शैलेन्द्र तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, चाइल्ड लाइन से कमल शर्मा, आशा ज्योति केन्द्र से सुगमकर्ता नीतू सिंह, शीतल व हुमा नफीस मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *