BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली के द्वारा ’’प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष’’ में देश के समस्त नागरिकों से अधिकाधिक आर्थिक सहायता प्रदान करने का आह्वान किया गया है, ताकि संकलित धनराशि से कोरोना वायरस महामारी से देश के नागरिकों की सुरक्षा हेतु समुचित उपाय किये जा सके।
उक्त के दृष्टिगत माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त जनपद न्यायाधीशों को अपने अधीनस्थ कार्यरत् समस्त न्यायिक अधिकारीगण, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण के माह मार्च 2020 का एक दिवस का वेतन उपरोक्त प्रधानमंत्री राहत आपदा कोष में जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
तत्क्रम में जनपद न्यायालय, बदायूँ में श्री रमेश चन्द्र दिवाकर, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के दिशा-निर्देशानुसार माह मार्च 2020 के एक दिवस का वेतन निम्नानुसार एकत्रित किया गया है-
1. जनपद न्यायालय प्रतिष्ठान से एकत्रित धनराशि – 4,08,670/-
2. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ से एकत्रित धनराशि – 4,350/-
3. मोटर दुर्घटना प्रतिकर प्राधिकरण, बदायूँ से एकत्रित धनराशि – 2,330/-
योग – 4,15,350/-
(अंकन चार लाख पन्द्रह हजार तीन सौ पचास रूपये मात्र)
उक्त संकलित धनराशि अंकन 4,15,350/- को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष के खाता संख्या 11084243321, भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा, नई दिल्ली के खाते के माध्यम से प्रेषित करते हुए माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ ने भारत देश से इस महामारी को शीघ्र समाप्ति एवं समस्त नागरिकों के उत्तम स्वास्थ्य की ईश्वर से कामना की। साथ ही समस्त देशवासियों से अपील है कि प्रशासन द्वारा जनहित में उठाये जा रहे कदमों का सहृदय सहयोग करें एवं कोरोना वायरस के खतरे को रोकने हेतु लॉक डाउन अवधि के संबंध में शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का कदापि उल्लंघन न करें।
ह॰/-
(देवेन्द्र सिंह फौजदार)
सचिव,
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
बदायूँ।

