जिला सम्वाददाता
बदायूँ : जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास के प्रभारी अधिकारी कर्नल राघवेन्द्र सिंह राघव ने जनपद बदायूँ के समस्त भूतपूर्व सैनिकों/दिवगंत सैनिकों की विधवाओं को अवगत कराते हुए बताया है कि उनके कल्याणकारी समस्त समस्याओं के निराकरण हेतु जिला सैनिक बन्धु की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 06 अक्टूबर 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे कलेक्टेªट सभागार बदायूँ में आयोजित की जाएगी। यदि किसी भूतपूर्व सैनिक/दिवंगत सैनिकों की विधवाओं की कोई समस्या है तो वह अपना प्रार्थना-पत्र लेकर उक्त बैठक में उपस्थित हो सकती हैं।