BUDAUN SHIKHAR
बदायूँः 24 अक्टूबर

 

25 अक्टूबर को लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ किया जाएगा। कन्या सुमंगला योजना का सजीव प्रसारण जनपद मुख्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास विभाग के मंत्री लक्ष्मी नारायण चैधरी एवं विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश शासन में नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, सांसद डॉक्टर संघमित्रा मौर्य एवं समस्त विधायकगणों की उपस्थिति में दिखाया जाएगा। शुभारंभ का सजीव प्रसारण ब्लॉक मुख्यालयों पर भी आंगनवाडी कार्यकत्री एवं छात्राओं को दिखाया जाएगा
इस योजना में शासन द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से तैयार की गयी है। सरकार की मंशा है कि बालिकाओं एवं महिलाओं को इतना अधिक सशक्त बना दिया जाये कि वह स्वयं आत्म निर्भर बन सके और महिलाओं के प्रति सोंच में प्रभावी ढंग से सामाजिक परिवर्तन आये। शासन की इस पुनीत मंशा को शत-प्रतिशत सफलता के पायदान तक पहुँचाना सभी का दायित्व है।
शासन की मन्शा है कि बालिकाओं एवं महिलाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा को सुदृढ़ किया जाये, कन्या भूण हत्या को समाप्त किया जाये, सामान लिंगानुपात स्थापित किया जाये, बाल विवाह की कुप्रथा को रोका जाये, नवजात कन्या के परिवार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये तथा बालिका के जन्म के प्रति जनमानस में सकारात्मक सोच विकसित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला रखी जाये।
इस योजना में बालिका के जन्म होने पर  2000 रुपए बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त  1000 रुपए कक्षा-01 में बालिका के प्रवेश के उपरान्त  2000 रुपए, कक्षा-06 में बालिका के प्रवेश के उपरान्त 2000 रुपए, कक्षा-09 में बालिका के प्रवेश उपरान्त रू0 3000 रुपए  तथा ऐसी बालिकायें जिन्होंने कक्षा-12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक अथवा 02 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो, को 5000 रुपए की सहायता प्रदान की जायेगी।  लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी हो, परिवार की वार्षिक आय 03 लाख तक हो, परिवार की अधिकतम 02 ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा। किसी महिला को द्वितीय प्रसव से जुड़वा बच्चे होने पर तीसरी सन्तान के रूप में लड़की को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *